Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद समेत राज्य के कई जिलों में लंबे विराम के बाद भारी बारिश शुरू

अहमदाबाद समेत राज्य के कई जिलों में लंबे विराम के बाद भारी बारिश शुरू

0
545

अहमदाबाद शहर में बारिश न होने की वजह से लोग बीते कुछ दिनों से असहनीय गर्मी से परेशान थे. लेकिन आज जन्माष्टमी के पावन दिन लंबे विराम के बाद मेघराज ने फिर से शहर में एंट्री किया है. मानसून सीजन जारी होने के बावजूद बारिश नहीं होने से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही थी. लेकिन आज होने वाली बारिश से लोगों को असहनीय गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

गुजरात में जहां लगातार बारिश में देरी हो रही है. मौजूद सीजन में अभी तक बारिश में गिरावट जारी है. उत्तर गुजरात, कच्छ और सौराष्ट्र में बारिश की कमी की वजह से कई बांधों का जलस्तर हर दिन कम होता जा रहा है. जिसकी वजह से गुजरात के किसान चिंतित हो गए हैं. लेकिन आज मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 1 सितंबर से राज्य में बारिश फिर से शुरू होगी.

अहमदाबाद समेत पूरे राज्य में बारिश का मौसम बना हुआ है. अहमदाबाद में भारी बारिश हो रही है. शहर के गोता, चांदलोडिया, सोला, जीवराज पार्क, सैटेलाइट, वस्त्रापुर, एसजी हाईवे, बोपल, घुमा, सरखेज में भी भारी बारिश हो रही है. अहमदाबाद के नारोल, नरोडा, वटवा में इस समय धीरे-धीरे बारिश हो रही है. पूरे शहर में होने वाली बारिश से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिली है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/saurashtra-bjp-leader-join-aam-aadmi-party/