Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नॉर्दर्न एलायंस का बड़ा दावा, पंजशीर में घुसे 350 तालिबानी मारे गए, 40 को किया कैद

नॉर्दर्न एलायंस का बड़ा दावा, पंजशीर में घुसे 350 तालिबानी मारे गए, 40 को किया कैद

0
1069

काबुल: तालिबान एक तरफ अफगानिस्तान में शांतिपूर्ण सरकार बनाने और शासन करने का दावा कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ तालिबानी लगातार पंजशीर इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पंजशीर के लड़ाके तालिबान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

इस बीच नॉर्दर्न एलायंस ने ट्विटर पर दावा किया है कि खावक पर हमला करने आए 350 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया गया है. जबकि 40 से ज्यादा को कैदी बना लिया गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि NRF के हाथों कुछ अमेरिकी वाहन और हथियार लगा है.

इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि तालिबान ने मंगलवार रात पंजशीर में घुसपैठ करने की भी कोशिश की थी. जहां उनका मुकाबला नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के साथ हुआ था.

स्थानीय पत्रकार नातिक मलिकजादा के एक ट्वीट के अनुसार, अफगानिस्तान के पंजशीर के प्रवेश द्वार पर गुलबहार इलाके में तालिबानी लड़ाके और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच झड़पें हुईं थी. इतना ही नहीं तालिबान द्वारा एक पुल को उड़ाए जाने की भी खबर है. इसके अलावा कुछ लड़ाकों को पकड़ा गया है.

इससे पहले सोमवार की रात तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी की खबरें आई थीं, जिसमें कम से कम 7-8 तालिबान लड़ाके मारे गए थे. गौरतलब है कि तालिबान अफगानिस्तान के ज्यादातर इलाकों पर कब्जा जमा लिया है. लेकिन पंजशीर अभी भी तालिबान के नियंत्रण से दूर है. नॉर्दर्न एलायंस अहमद मसूद के नेतृत्व में तालिबान से मुकाबला कर रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prashant-kishor-congress-entry-leader-angry/