Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अलगाववादी नेता गिलानी का निधन, इंटरनेट के साथ घाटी में लगाए गए प्रतिबंध

अलगाववादी नेता गिलानी का निधन, इंटरनेट के साथ घाटी में लगाए गए प्रतिबंध

0
859

जम्मू-कश्मीर में लंबे अरसे तक अलगाववादी मुहिम का नेतृत्व करने वाले और पाकिस्तान समर्थक सैयद अली शाह गिलानी का कल देर रात उनके आवास पर निधन हो गया. मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से डॉक्टरों की टीम उनके घर पर ही इलाज शुरू किया था. लेकिन कल रात लगभग साढ़े 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. गिलानी 2008 से लगातार हैदरपोरा स्थित आवास पर नजरबंद थे.

उनके निधन पर इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि घाटी में कई तरीके की पाबंदियों को लागू कर दिया गया है. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मोबाइट इंटरनेट सस्पेंड करने के साथ ही साथ पूरी घाटी में पाबंदियां लगा दी गई है. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के अध्यक्ष मुख्तार अहमद वाजा को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है.

इतना ही नहीं गिलानी के निधन पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और पुलिस को एलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.

92 साल के सैयद अली शाह गिलानी पिछले काफी दिनों से बीमार बताए जा रहे थे. वह पिछले काफी सालों से घर के भीतर नजरबंद थे. दो साल पहले एनआईए ने गिलानी से आतंकवादी संगठनों और अलगाववादी संगठनों को धन मुहैया कराने के मामले में पूछताछ की थी.
वह जम्मू-कश्मीर के सुपोर से तीन बार 1972, 1977 और 1987 विधायक भी रह चुके थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-bjp-counterattack/