Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चौंकाने वाला खुलासा: अफगानिस्तान में ISIS के 200 सक्रिय आतंकी भारतीय

चौंकाने वाला खुलासा: अफगानिस्तान में ISIS के 200 सक्रिय आतंकी भारतीय

0
979

काबुल: अफगानिस्तान में आईएस से जुड़े 200 से अधिक आतंकवादियों की पहचान कश्मीरी के रूप में की गई है. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​सक्रिय हो गई हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये आतंकी कौन हैं.

एजेंसियों को मिली खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन ISKP से जुड़े करीब 200 आतंकी कश्मीर या किसी अन्य भारतीय राज्य के निवासी रहे हैं.

इन आतंकियों में कुछ महिलाओं के शामिल होने की भी खबरें हैं. एनआईए के विभिन्न मामलों की जांच से पता चला है कि ऐसे 25 आतंकवादी अफगानिस्तान में हैं. अफगानिस्तान में मौजूद कश्मीरी आतंकवादी भारत में लगातार अपना मॉड्यूल स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

पिछले पांच साल में एनआईए ने आईएस से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. इन मामलों की जांच में ISKP से जुड़े कई आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिली है. हालांकि आतंकी मारे गए या जिंदा हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

सीरिया और इराक में आईएस कमजोर होने लगा है जिसके बाद वह अफगानिस्तान को अपना नया ठिकाना बना लिया है. तालिबान के सत्ता में आने के बाद कई आतंकवादी जेलों से रिहा हुए और उनमें से ज्यादातर आईएस के आतंकवादी हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी और तालिबान आतंकवादी कश्मीर में बड़े हमले की योजना बना रहे है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/syed-ali-shah-geelani-passed-away/