Gujarat Exclusive > गुजरात > मेहसाणा जिला पुलिस प्रमुख की बड़ी कार्रवाई, टिकटॉक वीडियो बनाने वाली महिला कांस्टेबल सस्पेंड

मेहसाणा जिला पुलिस प्रमुख की बड़ी कार्रवाई, टिकटॉक वीडियो बनाने वाली महिला कांस्टेबल सस्पेंड

0
1317

मेहसाणा: सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर मंदिर परिसर और पुलिस ड्रेस में वीडियो बनाकर अपलोड करने वाली पुलिस कांस्टेबल अर्पिता चौधरी के खिलाफ मेहसाणा जिला प्रमुख ने बड़ी कारर्वाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. महिला पुलिस कांस्टेबल अर्पिता चौधरी ने बहुचराजी मंदिर परिसर में वीडियो बनाकर एक बार फिर विवादों में फंस गई थी. अर्पिता चौधरी पुलिस ड्रेस में बहुचराजी मंदिर परिसर में वीडियो बनाया था. जिससे लेकर जिला पुलिस प्रमुख से शिकायत की गई थी.

इस बीच अर्पिता चौधरी को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. पुलिस की छवि खराब करने वाली महिला पुलिस कांस्टेबल अर्पिता चौधरी को आखिरकार सस्पेंड कर दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी अर्पिता चौधरी को पुलिस स्टेशन के अंदर टिकटॉक वीडियो बनाने के मामले को लेकर सस्पेंड किया गया था. फिलहाल निलंबन का आदेश बाहुचाराजी थाने के प्रभारी अधिकारी द्वारा अमल में लाया जा चुका है.

मामला सामने आने के बाद बाहुचरजी के सरपंच देवांग पंड्या ने इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अर्पिता चौधरी के वीडियो से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. अर्पिता की यह हरकत मंदिर परिसर में काम कर रहे श्रद्धालुओं के लिए आपत्तीजनक है. सरपंच देवांग पंड्या ने जिला पुलिस प्रमुख से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

इन दिनों अर्पिता चौधरी को बहुचराजी मंदिर में ड्यूटी पर तैनात किया गया है. बहुचराजी थाने के प्रभारी अधिकारी की जांच में अर्पिता की गैरमौजूदगी पाई गई. थाना प्रभारी द्वारा थाना डायरी में अनुपस्थिति दर्ज की गई थी. उसके बाद अब मेहसाणा जिला पुलिस प्रमुख ने अर्पिता चौधरी को सस्पेंड कर दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/civil-hospital-youth-suicide-attempt/