Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर में होगा अगला डिफेंस एक्सपो, राजनाथ सिंह ने कहा- भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है

गांधीनगर में होगा अगला डिफेंस एक्सपो, राजनाथ सिंह ने कहा- भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है

0
719

रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बार डिफेंस एक्सपो गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होगा. डिफेंस एक्सपो का आयोजन अगले साल 11 मार्च से 13 मार्च के बीच होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में आज गुजरात के केवड़िया में डिफेंस एक्सपो-2022 के आयोजन के लिए रक्षा मंत्रालय और गुजरात सरकार के बीच समझौता ज्ञापन MOU पर हस्ताक्षर हुआ.

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें कोशिश करनी है कि इस बार डिफेंस एक्सपो में प्रतिभागियों की संख्या बढ़े. पिछली बार 70 देशों ने भाग लिया था. इस बार हमें कोशिश करनी चाहिए की 100 से ज़्यादा देश इसमें भाग ले. भारत को हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं.

डिफेंस एक्सपो-2022 के आयोजन के लिए रक्षा मंत्रालय और गुजरात सरकार के बीच केवड़िया में MOU पर हस्ताक्षर हुए. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा “इस बार डिफेंस एक्सपो-2022 का कार्यक्रम गांधीनगर में होगा, इसके लिए मैं भारत सरकार का बहुत-बहुत आभारी हूं.”

गौरतलब है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टेंट सिटी में होने वाली कार्यकारिणी बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का खाका तैयार किया जाएगा. इसके अलावा बैठक में राज्य में किए गए विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी, आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए किन उम्मीदवारों का चयन करना है, और चुनावी घोषणा पत्र में कौन से मुद्दे शामिल होंगे इन सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केवड़िया पहुंचे थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/taliban-talks-india-foreign-ministry/