Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच अहमदाबाद में 10 रैपिड टेस्ट सेंटर बंद

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच अहमदाबाद में 10 रैपिड टेस्ट सेंटर बंद

0
1083

अहमदाबाद शहर में संभावित कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर जहां एक तरफ तमाम तरीके की तैयारियों का दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद नगर निगम द्वारा चलने वाले रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर को अचानक बंद कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों में शहर के 35 रैपिड टेस्ट सेंटरों में से 10 को बंद कर दिया गया है. जबकि अन्य बचे 25 केंद्रों को भी निकट भविष्य में बंद कर दिया जाएगा.

अहमदाबाद के वस्त्रापुर तालाब, पालडी टैगोर हॉल और पूर्वी अहमदाबाद में चालू कुल 10 केंद्रों को बंद कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह के दौरान 35 में से शेष बचे 25 केंद्रों को भी बंद कर दिया जाएगा. लेकिन नगर निगम के तमाम 8 जोन में मौजूद अर्बन हेल्थ सेंटर में कोरोना टेस्ट की सुविधा जारी रहेगी.

अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. निगम संचालित अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 250 व 500 लीटर क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जाएगा. इतना ही नहीं निकट भविष्य में साइट पर ऑक्सीजन प्लांट के रख-रखाव का भी कार्य किया जाएगा. इस काम के लिए 11 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी का लोगों को सामना करना पड़ा था. इसीलिए नगर निगम ऑक्सीजन की तैयारियों पर जोर दी जा रही है. अहमदाबाद के विभिन्न सीएचसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में करीब 30 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-airport-drugs-paddler-arrested/