Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो पैरालिंपिक: भारतीय निशानेबाजों की धूम, एक साथ दिलाया गोल्ड और सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक: भारतीय निशानेबाजों की धूम, एक साथ दिलाया गोल्ड और सिल्वर मेडल

0
1144

टोक्यो पैरालिंपिक की शूटिंग में भारतीय निशानेबाजों ने इतिहास रच दिया है. मनीष नरवाल ने गोल्ड जबकि सिंहराज ने रजत पदक अपने नाम किया है. मनीष नरवाल ने पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएस-1 फाइनल में 218.2 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया. जबकि सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. इस कामयाबी के बाद भारत को अब तक पैरालिंपिक में 15 पदक मिल चुका है.

दोनों पैरा शूटर फरीदाबाद के रहने वाले हैं. सिंहराज क्वालीफिकेशन में 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. जबकि मनीष नरवाल (533) सातवें स्थान पर रहे. इसी के साथ 19 साल के मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालिंपिक में अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले अवनि लखेरा (महिला की 10 मीटर एयर राइफल एसएच1) और सुमित (पुरुष भाला फेंक एफ64) में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

39 वर्षीय सिंहराज ने पैरालिंपिक में अपना दूसरा पदक जीता है, इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में कांस्य पदक जीता था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना से बात करके उन्हें स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर बधाई दी. दोनों एथलीटों ने प्रधानमंत्री द्व्रारा पैरा-एथलीटों को बार-बार प्रोत्साहन की सराहना की और उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/google-afghan-government-email-account-closed/