देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई थी कि एक और वायरस ने दस्तक दे दिया है. केरल में जहां हाल ही में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया था, वहीं अब एक मामला तमिलनाडु से भी सामने आया है. कोयंबटूर के जिला कलेक्टर ने बताया कि वहां निपाह वायरस का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि हर तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. अब तेज बुखार के साथ सरकारी अस्पताल में भर्ती होने वाले किसी भी मरीज की निपाह जांच की जाएगी.
केरल में रविवार को निपाह वायरस से 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. बच्चे का कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया था. कोरोना महामारी के बीच एक नए वायरस के आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. इन दिनों देश में कोरोना के मौजूदा मामलों में से करीब 70 फीसदी केरल से सामने आ रहे हैं और राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या करीब 2 लाख है.
निपाह वायरस सबसे पहले 1998 में मलेशिया में सामने आया था. उसके बाद 2001 में पश्चिम बंगाल में कई मामले सामने आए थे. यह कोरोना वायरस जितना ही खतरनाक है लेकिन हवा से नहीं फैलता है. यह जानवरों से इंसानों में फैलता है. इसके फैलने का मुख्य कारण चमगादड़ है. लेकिन मौजूदा हालात में इसके इंसान से इंसान में फैलने का खतरा बना हुआ है.
इसके लक्षणों में तेज बुखार शामिल है जो 2 सप्ताह तक रहता है और शरीर को भारी नुकसान पहुंचाता है. चिंताजनक रूप से वायरस किसी के भी मस्तिष्क पर विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है, जिससे मृत्यु हो सकती है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-increased-dearness-allowance/