Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, अमेरिकियों को बनाते थे निशाना

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, अमेरिकियों को बनाते थे निशाना

0
973

अहमदाबाद: साणंद के वासणा गांव में एक गोदाम से ग्रामीण एलसीबी की टीम ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 19 लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद ग्रामीण में चलने वाले फर्जी कॉल सेंटर अब तक का सबसे बड़ा कॉल सेंटर है. जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें से 17 अहमदाबाद के रहने वाले हैं. आरोपियों ने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की इसकी जांच की जा रही है.

अहमदाबाद ग्रामीण स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि साणंद तालुका के एक गोदाम में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. आरोपी अमेरिकी नागरिकों को कर्ज देने के बहाने ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद एलसीबी की टीम ने साणंद तालुका के वासणा गांव में अचानक छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कॉल सेंटर से 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और पाया कि आरोपी अमेरिका में रहने वाले नागरिकों को लोन देने के साथ-साथ उन लोगों के बैंक खातों को जब्त करने की धमकी दे रहे थे जिन्होंने लोन लेने के बाद किश्तों का भुगतान नहीं किया था. अगर कोई नागरिक इनके झांसे में नहीं आता था तब पुलिस केस करने की धमकी देकर रंगदारी वसूल रहे थे.

पुलिस के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर के मुख्य आरोपी भावेश ठक्कर और विक्की प्रजापति हैं. दोनों मास्टरमाइंड आरोपियों ने ग्रामीण इलाके में किराए पर जगह लेकर कॉल सेंटर शुरू किया था क्योंकि शहर में लगातार पुलिस की पहरेदारी रहती थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप और 9 वाहन समेत 22 लाख से ज्यादा का सामान जब्त किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-heavy-rain-for-next-five-days/