अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर को अपनी ओर खींचने के लिए इन दिनों ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन बराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करने पर उनकी मुश्किल में बढ़ती दिखाई दे रहे हैं. ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के साथ ही साथ कोरोना नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.
अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंचने वाले औवेसी ने अपने यूपी के दौरे दूसरे दिन बाराबंकी के कटरा मोहल्ले में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान औवेसी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाराबंकी में 100 साल पुरानी मस्जिद को सीएम के निर्देश पर एसडीएम ने शहीद करवा दिया. यह ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि योगी आलाकमान हटाना चाहता था. मुद्दों से भटकाने के लिए मस्जिद को शहीद करवा दिया गया. ओवैसी ने आगे कहा कि इस काम को अंजाम देने वाले एसडीएम पर कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उसको प्रमोशन दिया गया.
बाराबंकी के कटरा मोहल्ला में जनसभा को संबोधित करते हुए औवेसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार इस देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. पीएम मोदी धीरे-धीरे भारत को हिन्दू राष्ट्र में तब्दील करने की तैयारी कर रहे हैं.
ओवैसी ने सपा और बसपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने मुस्लिमों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझा है. इन पार्टियों ने कभी मुस्लिमों की आवाज को नहीं उठाया है. ओवैसी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और तीन तलाक पर इनकी खामोशी इस बात की गवाही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-heavy-rain-for-next-5-days/