अहमदाबाद: फोर्ड इंडिया ने घोषणा की है कि वह आज से अपनी साणंद इकाई में ऑटोमोबाइल का उत्पादन बंद कर देगी. यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि गुजरात और भारत में इसके कार मॉडलों की बिक्री अपेक्षा के अनुरूप नहीं है.
2021 की चौथी तिमाही तक निर्यात के लिए वाहनों का उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. नतीजतन फोर्ड इंडिया की साणंद इकाई के 2200 से 2500 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. इससे पहले गुजरात के हालोल से जनरल मोटर्स ने अपनी इकाई को बंद कर दिया था.
इसके अलावा हार्ले-डेविडसन ने भी अपनी डीलरशिप वापस ले ली. इससे पहले कमर्शियल व्हीकल के सेक्टर में आने वाली मान कमर्शियल व्हीकल को भी अपना प्लांट बंद करना पड़ा था. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और गुजरात को ऑटोमोबाइल हब बनाने की गुजरात सरकार की कोशिशों को एक कंपनी के इस फैसले से एक और बड़ा झटका लगा है.
मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात में कंपनी के पास मौजूद प्लांट में उत्पादन बहुत कम रहा था. प्रति माह लगभग 1500 से 1600 वाहनों का उत्पादन किया जाता था. जिसकी वजह से प्लांट बमुश्किल बीस प्रतिशत क्षमता पर चल रहा था. गुजरात में कंपनी मॉडल की मांग और समग्र ऑटोमोबाइल की मांग उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है.
गुजरात में अहमदाबाद के पास साणंद और चेन्नई के मारीमालाई प्लांट बंद करने के फैसले से फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन को बड़ा झटका लगा है. कंपनी के इस फैसले से गुजरात में 22 डीलरों का कारोबार चौपट हो जाएगा. इतना ही नहीं गुजरात में डीलरों के माध्यम से रोजगार पाने वाले 2200 से अधिक अन्य लोगों के भी बेरोजगार होने की संभावना है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/missing-newborn-girl-found-from-sola-civil/