Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: PM मोदी कल सरदारधाम फेज-2 का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

अहमदाबाद: PM मोदी कल सरदारधाम फेज-2 का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

0
1211

अहमदाबाद: शहर के वैष्णोदेवी सर्कल के पास एसपी रिंग रोड पर पाटिदार समुदाय की ओर 200 करोड़ के खर्च से बनने वाले सरदारधाम फेज-2 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना के तहत 200 करोड़ की लागत से 2500 बेटियों के लिए कन्या छात्रावास एवं सरदार भवन का निर्माण किया जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से 11 तारीख को नवनिर्मित सरदारधाम भवन का ई-लोकार्पण और बालिका छात्रावास का ई-भूमि पूजन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सदस्य के साथ-साथ सरदारधाम भवनदाता, भूमिदाता और सरदारधाम के ट्रस्टी मौजूद रहेंगे.

सरदारधाम में 800 लड़के और 800 लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास बनवाने का प्लान है. इसके अलावा 1000 छात्रों की क्षमता वाली एक ई-लाइब्रेरी. सरदारधाम में 450 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक सभागार और 1000-1000 व्यक्तियों की क्षमता वाले 2 हॉल भी बनाया जाएगा.

पाटिदार समाज के उत्थान, कानूनी मार्गदर्शन, सामाजिक सुरक्षा आदि गतिविधियों के लिए 8 से अधिक कार्यालय भी कार्यरत रहेंगे. इसके अलावा 3.50 करोड़ रुपये की लागत से परिसर के प्रवेश द्वार पर सरदार साहब की विशाल कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamnagar-nathuram-godse-hindu-sena-statue/