सूरत: ट्रिपल तलाक को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 में कानून बनाया था. ट्रिपल तलाक को रोकने के लिए भले ही सख्त कानून बन गया है. लेकिन ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला डायमंड सिटी सूरत से सामने आया है जहां पति ने पुलिस स्टेशन के बाहर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने थाने के बाहर उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया. इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की अमरोली पुलिस में अच्छी पकड़ है. इसलिए पुलिस भी पति के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही है.
महिला ने आरोप लगाया कि मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया कानून बनने के बावजूद अमरोली पुलिस ने उसके पति के खिलाफ सामान्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है. पुलिस की इस लचर कार्रवाई से पीड़िता इंसाफ के लिए सूरत पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर आवेदन किया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-sardardham-phase-2-inauguration/