कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. जिस तरीके से दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है. उसे देखकर लगता है कि किसी भी वक्त तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. लेकिन जानकारों का कहना है कि तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले कम घातक साबित होगी. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीते 24 घंटों में 33 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसमें केरल के 25,010 नए मामले और 177 मौतें शामिल हैं.
दैनिक मामलों उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 33 हजार 376 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 308 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 42 हजार 317 हो गई है.
एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख के करीब
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए देश में टीकाकरण को गति देने का फैसला किया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है पिछले 24 घंटे में 65 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई है. जिसके बाद भारत में कोविड वैक्सीन की अब तक 73.05 करोड़ लोगों को डोज़ दी जा चुकी है. इतनी ही नहीं रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गई है. जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 91 हजार के करीब पहुंच गई है.
देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 3,32,08,330
कुल रिकवरी: 3,23,74,497
सक्रिय मामले: 3,91,516
कुल मौतें: 4,42,317
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/digvijay-singh-bjp-leader-counterattack/