गांधीनगर: गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया गया है. वह अहमदाबाद के घाटलोड़िया विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं. वह अहमदाबाद नगर निगम में स्थाई कमेटी के चेयरमैन और ओडा के चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पटेल को आन्नदी पटेल का करीबी माना जाता है. गौरतलब है कि आन्नदी पटेल भी घाटलोड़िया से चुनाव लड़ती थी. लेकिन जब उनको राज्यपाल बना दिया गया तब उनकी जगह पर पार्टी ने भूपेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को तमाम विधायकों ने मंजूर किया जिसके बाद निरीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके नाम का ऐलान किया.