गांधीनगर: गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया गया है. वह अहमदाबाद के घाटलोड़िया विधानसभा सीट से विधायक हैं. रूपाणी के इस्तीफे के बाद आज दोपहर 3 बजे भाजपा दफ्तर कमलम में विधायक दल की बैठक शुरू हुई थी. भूपेंद्र पटेल को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आन्नदी पटेल का करीबी माना जाता है. गौरतलब है कि आन्नदी पटेल भी घाटलोड़िया से चुनाव लड़ती थी. लेकिन जब उनको राज्यपाल बना दिया गया तब उनकी जगह पर पार्टी ने भूपेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था.
कौन हैं भूपेंद्र पटेल
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को तमाम विधायकों ने मंजूर किया जिसके बाद निरीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके नाम का ऐलान किया. भाजपा में उनकी पैठ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अहमदाबाद नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन थे. वहां से उनकी जिम्मेदारी खत्म होती ही उनको औडा यानी अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी चेयरमैन की जिम्मेदारी दे दी गई.
इस मौके पर भूपेंद्र पटेल ने पार्टी आलाकमान के शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आगे विधायकों के साथ मिल-जुलकर इसी तरीके से विकास का काम जारी रखेंगे.
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल और मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, प्रफुल्ल पटेल सहित कई नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही थी. लेकिन भूपेंद्र पटेल इन नेताओं को पछाड़कर उनके हाथों में गुजरात की कमान सौंपी गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhupendra-patel-gujarat-chief-minister/