गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल के नाम पर चर्चा चल रही थी. हालांकि नितिन पटेल की जगह पर अहमदाबाद के घाटलोडिया से विधायक भूपेंद्र पटेल के नाम पर विधायक दल की बैठक में मुहर लगा दी गई. पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे सभी ने मंजूर कर लिया. जिसके बाद अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लग गया है. लेकिन उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया है.
सूत्रों के मुताबिक नितिन पटेल को कैबिनेट से हटाकर उत्तराखंड का राज्यपाल बनाए जाने की संभावना है. भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में शाम छह बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा करेंगे.
बीजेपी ने फिर से चौकाया
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सभी को एक बार फिर चौका दिया है. जिन लोगों का नाम सीएम पद की रेस में चल रहा था उसमें भूपेंद्र पटेल का नाम दूर-दूर तक नहीं था. बावजूद इसके विधायकों की बैठक में उनको विधायक दल का नेता चुना गया. इस मौके पर विजय रूपाणी ने कहा कि भूपेंद्र भाई सक्षम हैं और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भाजपा आने वाला चुनाव अवश्य अच्छी तरह जीतेगी.
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, प्रफुल्ल पटेल सहित कई नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही थी. लेकिन भूपेंद्र पटेल इन नेताओं को पछाड़ दिया है. विधायक दल की बैठक के बाद उनके हाथों में गुजरात की कमान सौंपी गई है.
विजय रूपानी ने 11 सितंबर, 2021 को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय नेता और संगठन मंत्री बी.एल. सतोश गुरुवार को विशेष रूप से उनसे मिलने गांधीनगर आए थे और विजय रूपाणी को आलाकमान के फैसले से अवगत कराया था. फैसले की जानकरी मिलने के बाद विजय रूपाणी ने पद छोड़ने का मन बना लिया. जिसके बाद बीजेपी गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी शनिवार सुबह विजय रूपाणी से मुलाकात की. उसके बाद विजय रूपाणी ने इस्तीफा दे दिया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhupendra-patel-ahmedabad-plantation/