नामनगर: पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद जामनगर जिला और शहर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है. जामनगर शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. जबकि जिले के कई गांवों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
इसको लेकर जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं वो वाकई डराने वाली हैं. भारी बारिश के कारण जामनगर से कालावाड़ और राजकोट तक जाने वाली सड़क पर भारी पानी भरने की वजह से यातायात को बंद कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर कलेक्टर से फोनकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को बचाने का निर्देश दिया.
जामनगर जिले के अलीयाबाडा, जम्बूडा, बलचडी, मोटी बनुगर, सपाड़ा, बेरजा जैसे कई इलाकों में 20-25 इंच बारिश होने की भी खबर मिल रही है. बलाचड़ी रोड पर 20 फीट पानी भरने की खबर है. बारिश के बाद जिले के कई गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. घोड़ापुर गांव में नदी का पानी घुस गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhupendra-patel-takes-oath-as-gujarat-cm/