केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लागू कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन पूरे देश में जारी है. अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरे किसानों को मनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है. बावजूद इसके अभी तक बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. जिसकी वजह से किसानों का आंदोलन भी तेज हो गया है. किसान संगठनों का मानना है कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. इस बीच पंजाब के मुख्मयंत्री का बड़ा बयान सामने आया है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार पहले से ही कृषि कानूनों का विरोध करती आई है. इसलिए पंजाब में किसानों का प्रदर्शन राज्य हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों को इसके लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. होशियारपुर सीएम अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में किसानों का जो विरोध प्रदर्शन चल रहा है वह राज्य के हित में नहीं है, कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसानों के केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. कैप्टन के इस बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री ने पलटवार किया है.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल बिज ने कहा कि पंजाब के CM अमरिंदर सिंह का किसानों को कहना कि हरियाणा, दिल्ली में जाकर जो मर्जी करो, पंजाब में मत करो, बहुत गैर जिम्मेदाराना है. इसका मतलब है कि तुम पड़ोसी राज्य हरियाणा, दिल्ली की शांति भंग करना चाहते हो. इसका मतलब किसानों को उकसाने का काम उन्होंने ही किया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-167/