Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: नए मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव के हाथों में सौंपी गई

गुजरात: नए मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव के हाथों में सौंपी गई

0
1299

गांधीनगर: भूपेंद्र पटेल का गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भाजपा ने कैबिनेट की कवायद शुरू कर दी है. गुजरात प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को नई कैबिनेट की जिम्मेदारी दी गई है. अमित शाह ने कल रात कैबिनेट के साथ अहम बैठक की. यह अहम बैठक शाहीबाग स्थित एनेक्सी में हुई थी. बैठक के बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.

कैबिनेट में नए चेहरों को मिल सकता है मौका

नई कैबिनेट में आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए युवाओं और नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. नए मंत्रिमंडल में सभी जातियों के लिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व वाली कैबिनेट बनाने की कोशिश की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार मौजूदा गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा को पदोन्नति मिलने की संभावना है.

इन मंत्रियों को मिल सकती है नई कैबिनेट में जगह

गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, प्रदीप सिंह जाडेजा, ईश्वर पटेल, जयेश रादडिया, आरसी फणदू और जयद्रथ सिंह परमार को मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना जताई जा रही है.

इन मंत्रियों का कट सकता है पत्ता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूपाणी सरकार में शामिल इन मंत्रियों का पत्ता कट सकता है. जिनके नाम इस प्रकार हैं. बचु खाबड़, वासन आहीर, किशोर कनाणी, योगेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह जाडेजा, ईश्वर परमार, विभावरी दवे, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावणिया.

इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका

मनीषा वकील, किरीट सिंह राणा, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, दुष्यंत पटेल, जीतू चौधरी, अरविंद रैयानी, आत्माराम परमार, शशिकांत पांड्या, गोविंद पटेल.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-rain-affected-district-aerial-tour/