Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 16 सितंबर को राजभवन में होगा

गुजरात सरकार के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 16 सितंबर को राजभवन में होगा

0
1245

गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 16 सितंबर को राजभवन में होगा. विधायकों को कल तक गांधीनगर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. कल तक संभावित मंत्रियों को फोनकर गांधीनगर बुला लिया जाएगा. गांधीनगर में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही है. जिसमें गांधीनगर नगर निगम के चुनाव के साथ-साथ अन्य नगर पालिकाओं के चुनाव पर भी चर्चा हो रही है. नई कैबिनेट की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव को सौंपी गई है. अमित शाह ने कल रात कैबिनेट को लेकर अहम बैठककर दिल्ली पहुंच गए हैं.

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद कैबिनेट मंत्रियों को भी करारा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार नए मुख्यमंत्री के साथ-साथ नए चेहरों को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी. कैबिनेट में केंद्र की तर्ज पर युवा चेहरों को जगह मिल सकती है. इतना ही नहीं 50 फीसदी तक कैबिनेट मंत्रियों की भूमिका भी बदली जा सकती है.

रूपाणी सरकार में शामिल नॉन परफॉर्मिंग मंत्रियों को बदलकर नए चेहरों की नियुक्ति की जाएगी. चल रही चर्चाओं के मुताबिक पाटीदार समुदाय से मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसलिए नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री के पद से अलविदा कहना पड़ सकता है. संभावना है कि गुजरात सरकार के लिए अब तक संकट मोचक की भूमिका निभाने वाले प्रदीप सिंह जाडेजा की भूमिका भी बदली जा सकती है.

इन मंत्रियों को मिल सकती है नई कैबिनेट में जगह

गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, प्रदीप सिंह जाडेजा, ईश्वर पटेल, जयेश रादडिया, आरसी फणदू और जयद्रथ सिंह परमार को मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना जताई जा रही है.

इन मंत्रियों का कट सकता है पत्ता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूपाणी सरकार में शामिल इन मंत्रियों का पत्ता कट सकता है. जिनके नाम इस प्रकार हैं. बचु खाबड़, वासन आहीर, किशोर कनाणी, योगेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह जाडेजा, ईश्वर परमार, विभावरी दवे, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावणिया.

इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका

मनीषा वकील, किरीट सिंह राणा, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, दुष्यंत पटेल, जीतू चौधरी, अरविंद रैयानी, आत्माराम परमार, शशिकांत पांड्या, गोविंद पटेल.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/new-cabinet-bhupendra-yadav-responsibility/