Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13वें दिन स्थिरता, कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13वें दिन स्थिरता, कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट

0
841

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम आदमियों की जेब पर पड़ता है. इसलिए सभी की निगाहें रोजाना इसके मूल्य पर टिकी रहती हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार 18 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की नई दरों की घोषणा की है. देश भर में लगातार 13वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ईंधन की कीमतों में आखिरी बार 5 सितंबर को बदलाव किया गया था. उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. सितंबर में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता हुआ था बावजूद इसके देश में तेल की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 107.26 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.62 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 98.96 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली में आज डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल की कीमत केवल 96.19 रुपये प्रति लीटर है, कोलकाता में यह 91.71 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में यह 93.26 रुपये प्रति लीटर है.

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट

वैश्विक बाजार में शुक्रवार को ब्रेंट ऑयल की कीमतों में गिरावट आई, लेकिन यह 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना रहा. जबकि ब्रेंट क्रूड वायदा 27 सेंट (0.36 प्रतिशत) से गिरकर 75.40 प्रति बैरल पर आ गया. यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड भी 39 सेंट (0.54 फीसदी) से गिरकर 72.22 डॉलर पर आ गया. पिछले हफ्ते इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

तेल की कीमतों से होती है केंद्र और राज्य सरकारों को भारी कमाई

वित्त वर्ष 2019-20 में राज्य और केंद्र सरकारों को पेट्रोलियम उत्पादों से 5.55 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. पेट्रोल और डीजल से सबसे ज्यादा राजस्व सरकारों को मिलता है. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32 फीसदी टैक्स लगा रही है जबकि राज्य सरकार करीब 23.07 फीसदी टैक्स लगा रही है. दूसरी तरफ केंद्र डीजल पर 35 फीसदी टैक्स लगा रहा है और राज्य सरकार 14 फीसदी से ज्यादा टैक्स लगा रही है. जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत अपनी मूल कीमत से दोगुनी हो जाती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-congress-legislature-party-meeting-today/