Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोवा: हेल्थकेयर वर्कर्स से बोले पीएम मोदी, कल का दिन मेरे दिल को छू गया

गोवा: हेल्थकेयर वर्कर्स से बोले पीएम मोदी, कल का दिन मेरे दिल को छू गया

0
199

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत किया. इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ को 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है. आपसे और केंद्र सरकार से सहयोग मिला इसलिए हम यह कर पाए. हमने लगभग 42% कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक दी है.

पीएम मोदी ने कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वार्ता करते हुए कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोवीड वैक्सीन की एक डोज़ लग चुकी है. कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में यह बहुत बड़ी बात है. इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई. पीएम ने आगे कहा कि बीते कुछ महीनों में गोवा ने भारी बारिश, चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बहादुरी से लड़ाई लड़ी. इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच कोविड टीकाकरण की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का अभिनंदन करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कल का दिन मेरे लिए खास बन गया. स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों ने कल जिस तरह से वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है वह बहुत बड़ी बात है. जन्मदिन आएंगे और जाएंगे लेकिन कल का दिन मेरे दिल को छू गया. मैं सभी का आभार जताता हूं.

गोवा के हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि वैक्सीन की हर डोज़ एक जीवन को बचाने में मदद करता है. ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों को इतने कम समय में इतना बड़ा सुरक्षा कवच मिलना बहुत संतोष देता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/america-kills-10-afghan-civilians/