Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गणेश विसर्जन के दौरान देशभर में हुए हादसे, 12 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

गणेश विसर्जन के दौरान देशभर में हुए हादसे, 12 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

0
803

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को देश के कई हिस्सों में हादसे की खबर सामने आई है. इन हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई. मुंबई के वर्सोवा बीच पर विसर्जन के दौरान पांच बच्चे डूह गए, जिनमें से दो को बचा लिया गया. इसी तरह यूपी के बाराबंकी में भी बड़ा हादसा हो गया और पांच श्रद्धालु गणेश विसर्जन के दौरान कल्याणी नदी में डूब गए.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन के दौरान कल्याणी नदी में पांच श्रद्धालु डूब गए. डूबने वालों में एक महिला और चार पुरुष हैं. इसके अलावा भिंड में भी गणेश विसर्जन के दौरान भीषण हादसा हो गया. गणेश विसर्जन के बाद तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं.

वर्सोवा बीच पर डूबे पांच बच्चे

मुंबई के वर्सोवा बीच पर गणपति विसर्जन के दौरान पांच बच्चों की डूबने की खबर सामने आई है. लेकिन इनमें से दो को वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक कांस्टेबल ने बचा लिया, लेकिन तीन अभी भी लापता हैं. हालांकि समुद्र में डूबे तीनों बच्चों की तलाश देर रात तक जारी रहा. लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुए हैं.

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में युवक की मौत

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में गणेश विसर्जन के दौरान कुएं में गिरने से 17 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/charanjit-singh-channi-punjab-cm-oath/