अहमदाबाद: अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस समेत कई पार्टियां इस वक्त तैयारियों में लगी हुई हैं. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी भी अहमदाबाद पहुंचे हैं. अहमदाबाद के टैगोर हॉल में पार्टी नेताओं के साथ ओवैसी आज शाम बैठककर आगामी चुनावों पर चर्चा करेंगे. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेसी पार्षद शहजाद खान पठान ने ओवैसी से मुलाकात की है.
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद के जिस होटल में रुके हैं वहां पर कांग्रेसी पार्षद शहजाद खान ने उनसे मुलाकात की. शहजाद खान की ओवैसी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के शहर अध्यक्ष चेतन रावल ने कहा, ”कोई भी किसी से मिल सकता है.” शहजाद खान और ओवैसी की मुलाकात पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. मैं शहजाद से बात करने के बाद ही जवाब दूंगा. अहमदाबाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बहुत जल्द चुना जाएगा.
इस मुलाकात को लेकर कांग्रेसी पार्षद शहजाद खान ने कहा कि जब मैं जेल में बंद था जब ओवैसी साहब ने मेरी काफी मदद की थी. यह मुलाकात ओपचारिक थी. अभी AIMIM में जुड़ने का मेरा कोई प्लान नहीं है.
अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन के बाद भीड़ ने हिंसक रुप धारण कर लिया था, पुलिस की परमीशन के बिना निकलने वाली रैली में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवानों पर पथराव और मारपीट की गई थी. इस हिंसक मामले में पुलिस ने पांच हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद शहजाद खान के साथ 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tejashwi-surya-rahul-gandhi-attack/