Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी अमेरिका यात्रा पर रवाना, बोले- ऑस्ट्रेलिया, जापान और US से मजबूत होगा संबंध

PM मोदी अमेरिका यात्रा पर रवाना, बोले- ऑस्ट्रेलिया, जापान और US से मजबूत होगा संबंध

0
830

कोरोना महामारी की वजह से पीएम मोदी एक लंबे अरसे के बाद विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं. अमेरिका यात्रा के दौरान वह वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में कई महत्वपूर्ण मुलाकातें करने वाले हैं. इसके अलावा वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी वॉशिंगटन में 24 सितंबर को ‘क्वाड’ सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

अमेरिका यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22-25 सितंबर के बीच अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा पर जाने से पहले कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा के साथ पहले व्यक्तिगत रूप से क्वाड नेताओं की समिट में भाग लूंगा. शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है.

बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. हालांकि इससे पहले दोनों नेताओं ने वर्चुअल मीटिंग की थी. पीएम मोदी 24 सितंबर को वाशिंगटन में पहले इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे. खास बात यह है कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली यात्रा होगी. इससे पहले वह 2019 में अमेरिका गए थे. उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप थे वहां उनका भव्य स्वागत किया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-175/