Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: GLS कॉलेज फॉर गर्ल्स में 7 दिवसीय हिंदी दिवस का वेबिनार हुआ संपन्न

अहमदाबाद: GLS कॉलेज फॉर गर्ल्स में 7 दिवसीय हिंदी दिवस का वेबिनार हुआ संपन्न

0
1035

अहमदाबाद: गुजरात लॉ सोसाइटी संचालित जीएलएस (सद् गुणा एंड बी. डी.) कॉलेज फॉर गर्ल्स द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव व 14 सितंबर हिंदी दिवस के परिप्रेक्ष्य में सात दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया था. जिसमें विशेष उपस्थिति गुजरात लॉ सोसाइटी के रजिस्ट्रार डॉ भालचन्द्र जोशी की रही. इस मौके पर उन्होंने हिंदी की महत्ता दर्शाते हुए हिंदी को भारतीय संस्कृति का धड़कन बताया.

इस मौके पर आर्ट्स- फेकल्टी के डीन डॉ धरमशी देसाई ने प्रासंगिक वक्तव्य दिया. उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष डॉ जसवंत पंड्या ने अहिंदी भाषी गांधी जी, रामलाल परीख व गुजरात विद्यापीठ के योगदान पर अपनी बात रखी. इसके अलावा परामर्शक डॉ गीता मेहता ने अपने वक्तव्य में भारतेन्दु, महात्मा गांधी, दयानंद सरस्वती के योगदान का जिक्र करते हुए वेबिनार के प्रतिभागियों का अभिवादन किया.

वेबिनार के वक्ताओं में डॉ अनिल माकडिया ने हिंदी दिवस की महत्ता पर शरद जोषी, कोषाध्यक्ष गुजरात प्रांतीय राष्ट्र भाषा समिति अहमदाबाद ने गुजरात के हिंदी प्रचारकों में गांधी जी, रामलाल परीख, जेठालाल जोशी, अरविंद जोशी पर बातें रखी. इसके अलावा डॉ कूलदीप मीना (जोधपुर राजस्थान)ने हिंदी साहित्य में विविध विमर्श, दलित विमर्श, आदिवासी विमर्श, स्त्री विमर्श पर अनेक रचनाकार की कृतियों पर ज्ञानवर्धक वक्तव्य दिया. डॉ केवल कुमार (पंजाब यूनिवर्सिटी) ने हिंदी का विस्तार व रोजगार पर मननीय बातें रखी.

वेबिनार के समापन समारोह की अध्यक्षा डॉ निशा रम्पाल, हिंदी विभागाध्यक्ष, गुजरात यूनिवर्सिटी ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि हिंदी कभी नहीं मर सकती, हिंदी में रोजगार हासिल करने का सुहरा मौका है. इस वेबिनार में भारत के बीस राज्यों के 370 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करके सफल बनाया. आभासी मंच पर प्रतिभाव देते हुए डो. गायत्रीदेवी लालवानी, गोवर्धन डांगी ने कहा कि ने अनेकों विषयों पर वक्ताओं को सुनकर बहुत जानकारी से लाभान्वित हुए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-flood-victims-bjp-leader/