Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला, CBI करेगी मामले की जांच गठित की गई टीम

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला, CBI करेगी मामले की जांच गठित की गई टीम

0
783

महंत नरेंद्र गिरि की मौत अभी भी एक रहस्य बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौजूद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर हत्या या फिर आत्महत्या के बीच की कड़ी को तलाश कर रही है. लेकिन इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मामले की जांच सीबीआई करेगी. इसके लिए एजेंसी ने टीम का गठन कर दिया है जो प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है.

दरअसल अखाड़ा परिषद के कुछ संतों ने यह मानने से इनकार कर दिया था कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की थी. परिषद के संतों ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद बुधवार को सीएम योगी ने महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने की सिफारिश की थी.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एफआईआर दर्ज़ की गई है. ये एफआईआर एक अन्य शिष्य अमर गिरी पवन महाराज द्वारा दर्ज़ कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज़ की गई है.

पुलिस को महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में उनके शिष्य आनंद गिरि का नाम भी है. जिसके बाद नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर प्रयागराज पुलिस ने सुसाइड के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है. लेकिन उनके शिष्य आनंद गिरि ने इस पूरे मामले बहुत बड़ा षड्यंत्र करार दिया है. सीबीआई मामले की इस एंगल से भी जांच करेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-cm-change-campaign-continues/