Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी ने बाइडेन से की मुलाकात, अमेरिका ने कहा आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

PM मोदी ने बाइडेन से की मुलाकात, अमेरिका ने कहा आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

0
985

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर है. यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात हुई. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल रात व्हाइट हाउस में बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई. राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की उनसे पहली मुलाकात थी.

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने आगे कहा कि दोनों देशों(भारत-अमेरिका) ने अफगानिस्तान में आतंकवाद से लड़ाई के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि तालिबान को UNSC प्रस्ताव 2593 के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का ध्यान रखना चाहिए और अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए. दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. दोनों देशों ने आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता जताई.

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पष्ट तौर पर व्यक्त किया कि भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता होनी चाहिए. भारत-अमेरिका डिफेंस संबंधों पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों द्वारा डिफेंस में नए हाई टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने की इच्छा जताई गई.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना की. उन्होंने भारत सरकार द्वारा वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने के फैसले का स्वागत किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-chavda-gujarat-government-attack/