गांधीनगर: गुजरात के एक हीरा कारोबारी के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है. मिल रही जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने व्यापारी के 23 ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है.
सूरत से मुंबई तक फैला है व्यापार
आयकर विभाग के बयान के मुताबिक गुजरात का यह व्यापारी हीरा निर्माण और निर्यात का काम करता है. 22 सितंबर को सूरत, नवसारी, मोरबी, वांकानेर और मुंबई में कुल 23 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
गुप्त स्थान पर रखे दस्तावेज जब्त
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी. दस्तावेजों की तलाशी में 518 करोड़ रुपये का हीरा गैर कानूनी तरीके से खरीदने की जानकारी सामने आई है. अधिकारियों ने दावा किया कि इन अवैध खरीद से जुड़े दस्तावेजों और आंकड़ों को गुप्त जगह पर छुपाकर रखा गया था. इसकी देखरेख के लिए व्यापारी के कुछ भरोसेमंद कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
धोखाधड़ी बनाया पैसा और संपत्ति
आयकर विभाग के एक बयान के मुताबिक हीरा कारोबारी ने संपत्ति और शेयर बाजार में निवेश किया है. विभाग ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में 1.95 करोड़ रुपया मूल्य का आभूषण जब्त किया है. इसके अलावा 10.98 करोड़ रुपये मूल्य के 8900 कैरेट हीरे जब्त किए गए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-5-day-rain-forecast/