Gujarat Exclusive > देश-विदेश > VHP ने मांझी को दी चेतावनी, कहा- भगवान राम पर अनर्गल बयान देने से बाज आएं

VHP ने मांझी को दी चेतावनी, कहा- भगवान राम पर अनर्गल बयान देने से बाज आएं

0
801

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बीते दिनों भगवान राम के अस्तित्व को लेकर विवादित बयान दिया था. मांझी ने राम के अस्तित्व को काल्पनिक करार दिया था. इतना ही नहीं मांझी ने बिहार के दलित समुदाय के लोगों से मंदिरों में नहीं जाने की अपील भी की थी. जिसके बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने मांझी पर पलटवार किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान के बाद पटना में विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कहा कि मांझी अपने राजनीतिक हिस को साधने के लिए इस तरीके का अनर्गल बयान दे रहे हैं. उनके बयान से रामभक्त, हिंदू समाज और महर्षि वाल्मीकि का घोर अपमान किया है.

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विहिप के बिहार प्रांत अध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, अयोध्या के न्यासी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि उनको ऐसे अनर्गल बयान की वजह से फौरन माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज कल कुछ लोग अपने आपको दलितों का मसीहा बताने की जुगत में हैं. लेकिन इस समुदाय पर जब जिहादी हमला करते हैं तब इनके मुंह में दही जम जाती है.

बीते दिनों जीतन राम मांझी ने कहा था कि भगवान राम जीवित या महापुरुष थे ऐसा मैं नहीं मानता. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि रामायण में ज्ञान का खजाना है जो जीवन में अनुसरण करने के योग्य है. दरअसल, एक सवाल के जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीराम काल्पनिक हैं. उनसे पूछा गया कि जिस तरह से मध्य प्रदेश में रामायण को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है. क्या बिहार में भी वैसा ही किया जाना चाहिए, भाजपा नेताओं की इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने की लगातार मांग हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-179/