Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में कोरोना विस्फोट, पुलिस बंदोबस्त के बीच 400 लोगों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया

सूरत में कोरोना विस्फोट, पुलिस बंदोबस्त के बीच 400 लोगों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया

0
1426

सूरत: डायमंडर सिटी सूरत में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है. बीते दिनों एक अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है था. अब नगर निगम ने 408 लोगों को कंटेनमेंट जोन में पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच रख दिया है. पूरे इलाके में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.

अठवा लाइन्स जोन के इंडोर स्टेडियम के पास मेघ मयूर अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई पिछले एक सप्ताह में कोरोना के कुल नौ मामले सामने आने के बाद की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान अपार्टमेंट का एक बुजुर्ग दंपत्ति संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद अपार्टमेंट का वॉचमेन और 6 भी कोरोना की चेपट में आ गए थे. जिसके बाद सूरत नगर निगम अठवा-रांदेर में कुल 26 कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिसकी वजह से मेघ मयूर अपार्टमेंट के 168 निवासी 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे.

इसके अलावा रांदेर के पाल रोड स्थित सुमेरु सिल्वर लीफ अपार्टमेंट में पिछले सप्ताह 10 से 14 साल के तीन बच्चों समेत नौ मामले पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद इस अपार्टमेंट को भी सील कर दिया गया है. केस को बढ़ने से रोकने के लिए अपार्टमेंट के बाकी 47 निवासियों को उसी दिन टीका लगा दिया गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार पॉजिटिव बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं लेकिन सोसायटी के गणेशोत्सव में डिनर करने गए थे.

पिछले शनिवार को सुमेरु सिल्वर लीफ अपार्टमेंट में पहला मामला दर्ज हुआ था. लेकिन उसके अगले एक और बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद धंवंतरी रथ बुलाकर अपार्टमेंट में रहने वाले तमाम लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. तीन बच्चों समेत 9 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सूरत नगर निगम की टीम ने अपार्टमेंट के ए और बी दोनों विंग को क्लस्टर घोषित किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mundra-port-drugs-scandal-update/