Gujarat Exclusive > गुजरात > उमरपाड़ा में 8.5 इंच बारिश से जलजमाव, गुजरात में अगले कुछ दिन बारिश का अनुमान

उमरपाड़ा में 8.5 इंच बारिश से जलजमाव, गुजरात में अगले कुछ दिन बारिश का अनुमान

0
1387

दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी से हल्की बारिश होने का अनुमान है जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में भारी से हल्की बारिश का अनुमान है. इस बीच पूरे गुजरात में मंगलवार शाम से बारिश हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 190 तालुकों में बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश सूरत के उमरपाड़ा में 8.5 इंच है. गुलाब चक्रवाती तूफान का असर सबसे ज्यादा दक्षिण गुजरात में दिखाई दे रहा है.

राज्य के सात तालुकों में 6 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. तो राज्य के 13 तालुकों में 5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. राज्य के 24 तालुकों में 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस प्रकार गुजरात के 50 तालुकों में 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा राज्य के 87 तालुकों में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 128 तालुका में 1 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

तापी जिले में भी भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. भारी बारिश के बाद उकाई बांध में काफी पानी आ गया है. बांध में अभी 2,07,910 क्यूसेक पानी आ रहा है. जबकि बांध से 1,90,449 क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में बांध की सतह 340.96 फीट तक पहुंच गई है. बांध अपने उफान पर पहुंचने से सिर्फ 5 फीट की दूरी पर है. उकाई बांध के 22 गेटों में से 15 गेट खोल दिए गए हैं. तापी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से तापी नदी किनारे पर रहने वाले लोगों अलर्ट कर दिया है.

सूरत के पलसाना में 8 इंच बारिश

डांग के अहवा और वलसाड तालुका में 6.5 इंच बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गुजरात में गुलाब चक्रवाती तूफान का असर दिखाई दे सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-cm-calls-emergency-meeting/