Gujarat Exclusive > राजनीति > कैप्टन को मनाने की कोशिश में कांग्रेस, हरीश रावत बोले- अपने बयानों पर फिर करें विचार

कैप्टन को मनाने की कोशिश में कांग्रेस, हरीश रावत बोले- अपने बयानों पर फिर करें विचार

0
898

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पंजाब की सियासत में घमासान मचा हुआ है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जहां विपक्षी दल आज से तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी अपने अंदरुनी लड़ाई से दो-चार हो रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि वह BJP में शामिल नहीं होंगे लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के साथ भी नहीं रहेंगे.

उनके इस बयान के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि कैप्टन को एक बार फिर अपनी बातों पर विचार करना चाहिए. रावत ने कहा कि मैं फिर से कहना चाहता हूं कि अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो बातें कहीं हैं उनपर फिर से विचार करें और भाजपा जैसी किसान विरोधी, पंजाब विरोधी पार्टी को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से मदद न पहुंचाएं.

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2-3 दिन से अमरिंदर सिंह के जो बयान आए हैं उससे लगता है कि वो किसी प्रकार के दबाव में हैं. सत्तारूढ़ दल(भाजपा) जिसको पंजाब के किसान, पंजाब के लोग पंजाब का विरोधी मानते हैं, वे अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं.

गौरतलब है कि पंजाब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली पहुंचे कैप्टन ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा था कि जिस तरह से मुझे आखिरी वक्त में विधायक दल की बैठक बुलाने की जानकारी दी गई, मैंने उसी वक्त साफ कर दिया था कि मैं पद छोड़ रहा हूं. अमरिंदर सिंह ने कहा, “अगर कोई मुझ पर भरोसा नहीं करता है, तो मेरे रहने का क्या फायदा.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/newly-appointed-air-chief-vr-choudhary/