Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

0
869

नई दिल्ली: देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. देश ने उन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा दिया है, उनका योगदान अविस्मरणीय है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को हुआ था. उनके कार्यों और विचारों ने देश की स्वतंत्रता और बाद में स्वतंत्र भारत को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाई.

सत्य, अहिंसा के पाठ को आम करने वाले महात्मा गांधी की वजह से आज पूरा विश्व भारत को सम्मान की नजरों से देखता है. अहिंसा और सत्य के पुजारी गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर में हुआ था, उनके कार्यों और विचारों ने देश की स्वतंत्रता और बाद में स्वतंत्र भारत को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. भारत को आजाद कराने के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ गांधी ने एक मजबूत अहिंसक लड़ाई का नेतृत्व किया था. उनके द्वारा सिखाए गए अहिंसक विरोध के तरीके को आज भी पूरी दुनिया सम्मान की नजरों से देखती है.

लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.”

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था. उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद वे 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वह अपनी सादगी और विनम्रता के लिए जाने जाते थे. शास्त्री जी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा देश याद करता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-185/