अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम की खाली हुई दो सीटों पर रविवार को हुए उपचुनाव में भाजपा के दोनों उम्मीदवारों की जीत हुई है. चांदखेड़ा और इसनपुर वार्ड पर रविवार को हुए मतदान में एक बार फिर से भाजपा उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई है. इसनपुर वार्ड में बीजेपी के मौलिक पटेल और चांदखेड़ा वार्ड में बीजेपी की रीताबेन पटेल ने जीत हासिल की है. गौरतलब है कि दोनों सीटों पर एक पार्षद के इस्तीफा देने और एक पार्षद की मौत के बाद उपचुनाव हुए थे.
दोनों वार्डों में औसतन 22 फीसदी हुआ था मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक रविवार को इन दोनों वार्डों में औसतन 22 फीसदी मतदान हुआ. इसनपुर वार्ड में 23.60 फीसदी और चांदखेड़ा वार्ड में 20.32 फीसदी मतदान हुआ था. इसनपुर में 3 और चांदखेड़ा से 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन कामयाबी भाजपा उम्मीदवारों के हाथ लगी है.
बीजेपी-कांग्रेस के बीच थी लड़ाई
चांदखेड़ा वार्ड में मुख्य मुकाबला बीजेपी की रीना पटेल और कांग्रेस की दिव्या रोहित के बीच था. इसनपुर वार्ड में भाजपा ने दिवंगत पार्षद गौतम पटेल के पुत्र मौलिक पटेल को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस ने भावेश देसाई को मैदान में उतारा था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/new-video-of-lakhimpur-kheri-violence-surfaced/