Gujarat Exclusive > गुजरात > अलविदा कहने से पहले अहमदाबाद में बारिश, अगले तीन घंटों तक भारी बारिश का अनुमान

अलविदा कहने से पहले अहमदाबाद में बारिश, अगले तीन घंटों तक भारी बारिश का अनुमान

0
813

अहमदाबाद: गुजरात सहित पूरे देश में इस बार मौसम काफी मेहरबान रहा, इस बार सामान्य से बहुत अच्छी बारिश हुई है. मानसून सीजन अलविदा कहने से पहले अहमदाबाद में आज दोपहर अचानक बारिश होने लगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटों में भारी बारिश होगी.

अहमदाबाद सहित गांधीनगर, वडोदरा, दाहोद, पंचमहल, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, तापी, नवसारी, सूरत, डांग, वलसाड जिलों और दमन और दादर और नगर हवेली में अगले 3 घंटों तक बारिश का अनुमान है. इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

गौरतलब है कि गुजरात में अब तक कुल मॉनसून सीजन में 95% बारिश दर्ज की गई है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर के मुताबिक सितंबर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 798.7 मिमी (31 इंच) बारिश हो चुकी है. जिसमें से 426.21 मिमी (16 इंच) अकेले सितंबर में दर्ज किया गया है. सितंबर में पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-third/