ढाका: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान मुस्लिम चरमपंथियों ने कई मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला किया और तोड़फोड़ की थी. उसके बाद हिंसा भड़क गई जिसमें चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए. शेख हसीना की सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 22 जिलों में अर्धसैनिक बलों को हालात से निपटने के लिए तैनात कर दिया.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ढाकेश्वरी मंदिर में होने वाले पूजा में वर्चुअली हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप समान अधिकारों के साथ रहते हैं. इस देश में आपको समान अधिकार मिलेगा. आप अपने धर्म का पालन करेंगे और समान अधिकार के साथ त्योहार मनाएंगे. यह हमारे बांग्लादेश और हमारे आदर्श की वास्तविक नीति है. मैं आपसे फिर से आग्रह करता हूं कि आप कभी भी खुद को अल्पसंख्यक न समझें. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कामिला और अन्य स्थानों पर मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों में हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमें बहुत सारी जानकारी मिल रही है और हम निश्चित रूप से पता लगाएंगे कि सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने और लोगों का उकसाने का काम किसने किया है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. मैं सभी को याद दिलाना चाहती हूं कि बांग्लादेश सांप्रदायिक सद्भाव की भूमि है. यहां सभी धर्मों के लोग एक साथ रहेंगे और अपने-अपने धर्म का पालन करेंगे.
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों को तोड़ने की ख़बरों पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें बांग्लादेश में धार्मिक आयोजनों के दौरान आक्रमण की कुछ परेशान करने वाली घटनाओं की रिपोर्ट मिली है. बांग्लादेश सरकार ने क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनाती सहित तुरंत कदम उठाए हैं. हम बांग्लादेश सरकार के साथ संपर्क में हैं. बांग्लादेश सरकार ने पुलिस और दूसरी सुरक्षा व्यवस्थाएं की हैं. बांग्लादेश में दुर्गा पूजा आयोजन चल रहे हैं, इसमें बांग्लादेश सरकार और जनता का काफी सहयोग रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-patidar-hostel-bhumi-pujan-surat/