Gujarat Exclusive > गुजरात > महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल-डीजल के बाद अहमदाबाद में सब्जियों की कीमत 100 के पार

महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल-डीजल के बाद अहमदाबाद में सब्जियों की कीमत 100 के पार

0
1054

अहमदाबाद: एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपया के पार पहुंच चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. बाजार में ज्यादातर सब्जियां 100 रुपया को पार कर चुकी हैं, वहीं धनिया अब बाजार में 200 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहे हैं. टमाटर और गरीबों की कस्तूरी प्याज भी महंगी हो गई है. फिलहाल बाजार में ज्यादातर सब्जियों की कीमतों पर असर देखने को मिल रहा है.

हरी धनिया 120 -200 रुपया प्रति किलो
हरी मिर्च 60-80 रुपया प्रति किलो
अदरक 60-80 रुपया प्रति किलो
टमाटर 40-80 रुपया प्रति किलो
हरी मेथी 120 से 200 रुपया प्रति किलो
फूल गोभी 80-120 रुपया प्रति किलो
प्याज 25-50 रुपया प्रति किलो

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर उछाल आया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की. आज लगातार तीसरे दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में तेजी आई है. आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की गई है.

आज होने वाली भाव वृद्धि के बाद देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीज़ल के प्रति लीटर दाम आज कुछ इस प्रकार हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.49 और डीज़ल 94.22 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.43 और डीजल 102.15 रुपया हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल 102.70 और डीजल 98.59 और कोलकाता में पेट्रोल 106.11 और डीजल 97.33 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/team-india-under-19-player-passes-away/