Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14 नए केस दर्ज, एक संक्रमित की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14 नए केस दर्ज, एक संक्रमित की मौत

0
677

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर का असर लगभग खत्म हो चुका है. हालांकि तीसरी लहर की संभावना को लेकर प्रशासन ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है बीते 24 घंटों में कोरोना 14 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक संक्रमित की मौत भी दर्ज की गई.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में 22 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 8,16,077 हो गई है. बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद रिकवरी रेट 98.76 फीसदी पर पहुंच गया है. आज 2,96,160 लोगों को टीका लगाया गया है.

गुजरात में पिछले 24 घंटे में वलसाड में 3, अहमदाबाद नगर निगम में 2, आणंद में 2, जामनगर नगर निगम में 1, जूनागढ़ में 1, नवसारी में 1, राजकोट नगर निगम में 3 और सूरत नगर निगम में 1 मामला सामने आया है.

अगर बात करें कोरोना के एक्टिव केस की तो राज्य में कुल 176 केस हैं. जिनमें से 3 वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 173 नागरिकों की हालत स्थिर है. 8,16,077 नागरिकों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना की वजह से अब तक कुल 10087 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-terror-attack-fears-police-alert/