Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन में कोरोना की वापसी से दहशत, लॉकडाउन लागू घरों में कैद हुए लोग

चीन में कोरोना की वापसी से दहशत, लॉकडाउन लागू घरों में कैद हुए लोग

0
584

कोरोना वायरस का जन्मदाता चीन को माना जाता रहा है. चीन के वुहान शहर से ही कोरोना के पहले आधाकारिक मामले की पुष्टि हुई थी. जब पूरी दुनिया कोरोना के दूसरी लहर जूझ रही थी तब चीन चैन की सांस ले रहा था. लेकिन अब एक बार फिर से चीन में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. जिसकी वजह से चीनी सरकार सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार चीन के उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत में कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से वृद्धि दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद चीन की सरकार ने कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद कर दिए हैं और कुछ जगहों पर लॉकडाउन भी लगा दिया है. स्थानिक प्रशासन ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.

मिल रही जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना की वापसी के पीछे गांसू प्रांत के रहने वाले एक वृद्ध दंपत्ति को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. यह लोग एक टूरिस्ट ग्रुप का हिस्सा था. इनके वापसी के बाद से कोरोना के नए मामलों में वृद्धि शुरू हुई थी. कई संक्रमित ऐसी भी मिले जो इनके सीधे संपर्क में आए थे.

चीन में कोरोना की वापसी से सरकार ने व्यापक पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं कई जगहों पर टूरिस्ट स्थलों को भी बंद कर दिया है. जगह-जगह पर लॉकडाउन लगा दिया है और लोगों से घर पर ही रहने की अपील कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-and-diesel-prices-continue-to-rise/