Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के ‘AY.4.2 वेरिएंट’ को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश

गुजरात में कोरोना के ‘AY.4.2 वेरिएंट’ को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश

0
972

अहमदाबाद: रूस और ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी की तीसरी और चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. कई देशों में इसके पीछे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Delta Plus AY.4.2 को जिम्मेदार बताया जा रहा है. भारत के 6 राज्यों से इस नए वेरिएंट के कुल 17 मामले सामने आए हैं. ऐसे में गुजरात स्वास्थ्य महकमा विदेश से आने वाले तमाम पर्यटकों के लिए एयरपोर्ट पर अनिवार्य सैंपल लेने का आदेश दिया है.

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोविड-19 के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन अभी तक नए वेरिएंट Delta Plus AY.4.2 का एक भी केस सामने नहीं आया है. पड़ोसी राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागरिकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. जबकि महाराष्ट्र में अब तक एक नए वेरिएंट Delta Plus का आधिकारिक तौर पर मामला सामने आया है.

कोरोना का नया वेरिएंट बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है. जरा सी लापरवाही भी तीसरी लहर को दस्तक दे सकती है. इसलिए राज्य स्वास्थ्य आयुक्त ने अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ-साथ बंदरगाहों पर विदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों के अनिवार्य नमूना लेना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य सचिव जयप्रकाश शिवहरे ने बताया कि गुजरात में नए संस्करण का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है. विदेश यात्रा करने वाले हजारों पर्यटकों का नमूना लिया जा रहा है.

कर्नाटक स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को बेंगलुरु में डेल्टा प्लस का एक और मामला मिलने के बाद राज्य में अलर्ट जारी किया. देश में अब तक इस नए वेरिएंट के 17 मामलों में से सबसे ज्यादा 7 मामले आंध्र प्रदेश में पाए गए हैं. केरल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चार वैरिएंट पाए गए हैं. इसके इलावा कर्नाटक में अब तक दो मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/president-kovind-two-day-visit-to-gujarat/