Gujarat Exclusive > राजनीति > UP में सदस्यता अभियान का अमित शाह ने किया आगाज, कहा- BJP 300 का आंकड़ा पार करेगी

UP में सदस्यता अभियान का अमित शाह ने किया आगाज, कहा- BJP 300 का आंकड़ा पार करेगी

0
717

लखनऊ: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भाजपा का मेगा सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें. इस मौके पर केन्द्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अगले चुनाव में भाजपा योगी के नेतृत्व में भव्य जीत हासिल करेगी.

लखनऊ में भाजपा के सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का उद्घाटन कर अमित शाह ने कहा भाजपा ने उत्तर प्रदेश को उसकी पहचान वापस दिलाने का काम किया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को देश का सबसे प्रमुख राज्य बनाने की दिशा में काम किया है. भाजपा ने सिद्ध किया है कि सरकारें जो बनती है वे परिवारों के लिए नहीं होती है, सरकारें सूबे के सबसे गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आज फिर से चुनाव के नगाड़े बजे हैं. मैं देखता हूं कि पांच साल तक जो लोग अपना घर पकड़कर बैठ गए थे, वे नए कपड़े सिलाकर मैदान में आ गए हैं कि अब हमारी सरकार बनने वाली है. लेकिन मैं एक हिसाब अखिलेश यादव से मांग रहा हूं कि पिछले 5 साल में आप विदेश में कितने दिन रहें. इसका हिसाब लखनऊ और उत्तर प्रदेश की जनता को दे दीजिए. प्रदेश में कोरोना और बाढ़ आई आप कहां थे? इसका हिसाब दीजिए.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि सबसे बड़ा काम अगर योगी आदित्यनाथ ने किया है तो वह प्रदेश को माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है. लगभग 1,43,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई हैं और उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-lalitpur-deceased-farmer-family-met/