Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नहीं रहे कन्नड़ सुपस्टार पी. राजकुमार, 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

नहीं रहे कन्नड़ सुपस्टार पी. राजकुमार, 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
1153

बेंगलुरू: कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार अभिनेता पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है. 29 अक्टूबर यानी आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वेंकटेश प्रसाद ने अब ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी है. अभिनेता ने 46 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. अभिनेता के निधन के बाद राज्य में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

पुनीत राजकुमार को लेकर आज सुबह खबर आई थी सीने में दर्द की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर बताया है कि उनका निधन हो गया है. क्रिकेटर ने लिखा, “यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अभिनेता पुनीत राजकुमार नहीं रहे, उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से शांति बनाए रखने और अपने परिवार को सहयोग देने की प्रार्थना की है.”

अभिनेता पुनीत को फैन्स अप्पू के नाम से उनको जानते थे. वह महान अभिनेता राजकुमार के बेटे हैं. उन्होंने 29 से अधिक कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है, एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इतना ही नहीं वह सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैं.

पुनीत 2002 में अप्पू के नाम से पूरे देश में मशहूर हुए, उन्हें यह नाम फैंस ने दिया था. आखिरी बार उन्हें युवरत्ना में देखा गया था. अभिनेता होने के साथ-साथ वह दो बेटियों के पिता भी थे. वर्ष 1999 में अश्विनी के साथ उन्होंने प्रेम विवाह किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-will-remove-agriculture-law-soon/