Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार-घपला और घोटाले का पर्याय बन गई है

उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार-घपला और घोटाले का पर्याय बन गई है

0
531

देहरादून: अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. उत्तराखंड के देहरादून में आज एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. देहरादून पहुंचे अमित शाह का राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड को संवारने का काम कर रहे हैं.

रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. कांग्रेस पर हमला बोलेते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय बनी हुई है. कांग्रेस किसी भी राज्य में विकास का काम नहीं कर सकती और न ही गरीबों और न ही अच्छे प्रशासन के बारे में सोच सकती है. गरीब कल्याण और अच्छा प्रशासन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल BJP दे सकती है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सहकारिता आंदोलन को क्षीण कर दिया था. नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक नया सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े हुए देश के करोड़ों किसान, महिला, मज़दूर, मछुआरे इन सब के कल्याण के लिए एक बड़ा काम किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bsp-and-bjp-rebel-mla-sp-joins/