अहमदाबाद: खाने-पीन और घूमने के शौकीन गुजराती दीवाली की छुट्टियों को मनाने के लिए माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से आबू की ज्यादातर होटल हाउसफुल हो गई हैं. माउंट आबू में दिवाली से पहले ज्यादातर होटलों के कमरे बुक हो गए हैं. पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से माउंट आबू सूना पड़ा था. अधिकांश होटलों में हाउसफुल का बोर्ड लगने की वजह से होटल प्रबंधक मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे हैं.
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में 200 से अधिक होटल और रिसॉर्ट हैं. जिनमें से ज्यादातर होटलों में बुकिंग हो गई है. गेस्टहाउस से लेकर हाई क्लास होटलों तक की बुकिंग लोग 2,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक में बुकिंग करवा रहे हैं. दिवाली की वजह से होटल संचालक मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे हैं. जिस कमरे की सामान्य दिनों में 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक का चार्ज होता था. अब उसकी कमरे की बुकिंग के लिए हजार से ज्यादा का किराया वसूला जा रहा है.
माउंट आबू में एक ही दिन में पूरे गुजरात से 50,000 से अधिक यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. छुट्टियों में यह आंकड़ा एक लाख के पार जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. माउंट आबू में दिवाली उत्सव के दौरान 210 से अधिक होटलों में बुकिंग हाउसफुल हो गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-gas-cng-and-png-price-hike/