लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव में जिन्ना की एंट्री हो चुकी है. राज्य के पूर्व सीएम के बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बीच भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. इतना ही नहीं अखिलेश के बयान की आलोचना करते हुए बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने उनको पाकिस्तान से चुनाव लड़ने की नसीहत दी है.
बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से कर अखिलेश ने लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है. उनके इस बयान से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. द्विवेदी ने आगे कहा कि अगर अखिलेश को भारत में कोई महापुरुष नजर नहीं आता तो उनको पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ना चाहिए.
मायावती ने बोला था हमला
अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए मायावती ने बीते दिनों सिलसिलेवार ट्वीट कर हमला बोला था. मायावती ने पहले ट्वीट में लिखा “सपा मुखिया द्वारा जिन्ना को लेकर कल हरदोई में दिया गया बयान व उसे लपक कर भाजपा की प्रतिक्रिया यह इन दोनों पार्टियों की अन्दरुनी मिलीभगत व इनकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, ताकि यहाँ यूपी विधानसभा आमचुनाव में माहौल को किसी भी प्रकार से हिन्दू-मुस्लिम करके खराब किया जाए.”
अखिलेश के इस बयान पर खड़ा हो गया है विवाद
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल मैदान में हैं. इस बीच रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने ऐसा बयान दे दिया है जिसकी आलोचना चौतरफा हो रही है. रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरादर पटेल, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्थान से पढ़कर बैरिस्टर बने. सभी ने आजादी की लड़ाई लड़ी. जिन्ना से पटेल की तुलना करने के बाद अखिलेश विवादों में घिर गए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-210/