Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्तान: हक्कानी नेटवर्क के कमांडर हमदुल्ला मुखलिस की आत्मघाती हमले में मौत

अफगानिस्तान: हक्कानी नेटवर्क के कमांडर हमदुल्ला मुखलिस की आत्मघाती हमले में मौत

0
595

काबुल: तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से हक्कानी नेटवर्क को सबसे बड़ा झटका लगा है. सिराजुद्दीन हक्कानी के मुख्य सैन्य रणनीतिकार हमदुल्ला मुखलिस की काबुल के पास एक सैन्य अस्पताल में आत्मघाती हमले में मौत हो गई है. काबुल पर कब्जा करने के बाद हमदुल्ला ने पहली बार राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय में प्रवेश किया था. अशरफ गनी की कुर्सी पर बैठे मौलवी हमदुल्ला मुखलिस की एक तस्वीर उन दिनों वायरल हुई थी. हमदुल्ला तालिबान के विशेष बल बद्री ब्रिगेड का कमांडर भी था. बद्री ब्रिगेड को काबुल में सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया था.

काबुल के पास एक सैन्य अस्पताल में आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है. तालिबान के दुश्मन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने पिछले हमलों की जिम्मेदारी ली थी.

अफगान पत्रकार बिलाल सरवरी ने ट्वीट किया कि आईएसआईएस के आतंकवादी अब अपने पहले सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य को मारने में सफल हो गए हैं. हमदुल्ला तालिबान का सबसे करिश्माई नेता था. इस हमले के बाद निश्चित तौर पर तालिबान नेतृत्व को झकझोर कर रख दिया होगा.

अफगानिस्तान के पत्रकार बिलाल ने आगे कहा कि हमें इस पर नजर रखनी होगी कि आने वाले दिनों और महीनों में क्या होगा. क्या यह अफगानिस्तान में एक नई उथल-पुथल की शुरुआत है?” क्या इससे तालिबान के मनोबल पर असर पड़ेगा? क्या इस हमले से ISIS का मनोबल बढ़ेगा और क्या यह तालिबान नेतृत्व के खिलाफ और हमले शुरू करेगा?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/israeli-pm-pm-modi-join-my-party/