अहमदाबाद: गुजरात गैस ने दो दिन पहले ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि की थी. जिसके बाद अब अदाणी गैस ने भी सीएनजी के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इस भाव वृद्धि की वजह से सीएनजी की नई कीमत 64.99 रुपया प्रति किलो हो गई है. गुजरात गैस और अदाणी गैस के बीच दाम बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा लगी हुई है. दोनों कंपनियां एक-एक कर कीमतें बढ़ा रही हैं.
अदाणी गैस ने 2-11-2021 से सीएनजी में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसकी वजह से सीएनजी की नई कीमत 64.99 रुपये प्रति किलो हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार अदानी गैस ने गुजरात गैस के नक्शेकदम पर चलते हुए पीएनजी की कीमत में भी बढ़ोतरी की है. हालांकि इसी जानकारी अभी तक वेबसाइट पर अपडेट नहीं की गई है.
बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से तंग आकर लोगों ने सीएनजी की ओर रुख कर रहे हैं. सरकार खुद ज्यादा सीएनजी पंप खोलकर प्रदूषण कम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब सीएनजी की कीमतें भी धीरे-धीरे 70 रुपया के करीब पहुंच रही हैं. जिसकी वजह से लोग महंगाई की दोहरी मार झेल रहे हैं.
गौरतलब है कि गुजरात गैस ने महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर से सीएनजी की कीमत 5 रुपया की वृद्धि की है. जिसके बाद सीएनजी की कीमत बढ़कर 65.74 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. जबकि घरेलू खपत पीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये की वृद्धि की गई गई है. जिसके बाद पीएनजी की नई कीमत 29.59 रुपया एससीएम हो गया है. इस कीमत में 15 फीसदी वैट की गणना अलग से की जाती है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-will-celebrate-diwali-in-ahmedabad/